Bigg Boss 12 Day 92 Highlights | Trouble in paradise for Dipika-Sree?

2018-12-18 8,820

बिग बॉस 12: बहन भाई का रिश्ता निभाने वाले श्रीसंत और दीपिका के रिश्ते में अब दरार आ गई है। यहाँ एक बार फिर श्रीसंत अपनी कड़वी बातों से श्री ने दीपिका को रुला दिया। वहीं सोमी अपन्मे ही दोस्त रोमिल और दीपक की चालाकी में फंस जाती हैं। और दोनों उन्हें नॉमिनेट कर देते हैं। बिग बॉस के घर में अब सुरभि अकेली हो गई है। आज के एपिसोड में पता चलेगा किसे मिलेगी टिकट टू फिनाले।